Skip to main content

बिना डेट ऑफ बर्थ के जानें क्या लिखा है किस्मत में

बिना डेट ऑफ बर्थ के जानें क्या लिखा है किस्मत में


ज्योतिष के अनुसार किसी जातक का भविष्यफल जानने के लिए जन्म की तारिख, समय और जन्म स्थान का होना आवश्यक है, लेकिन बहुत से लोगों को अपनी जन्म तिथि या समय का पता नहीं होता, इसलिए उनकी कुंडली बनाना संभव नहीं होता है। यदि किसी जातक को यह पता है कि उसका जन्म किस तिथि को हुआ है तो उसके आधार पर भी उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है।

प्रतिपदा तिथि को जन्म लेने वाले जातक प्राय अच्छे कामों से दूर रहकर अनैतिक और क़ानून विरोधी कामों में लिप्त रहते हैं। तामसिक भोजन पसंद करने वाले ऐसे लोगों की दोस्ती गलत तत्वों से हो सकती है। इस तिथि के स्वामी देव अग्नि हैं इसलिए इन जातकों को अग्नि की पूजा और हवन आदि करना चाहिए तथा प्रतिपदा तिथि को पेठा या कुम्हड़ा का सेवन नहीं करना चाहिए वर्ना धन हानि संभव है। 

द्वितीय तिथि को जन्मे जातक प्राय स्वार्थी, झूठी या बनावटी बातें करने वाले तथा मन में दूसरों के प्रति वैर भाव रखने वाले होते हैं। ऐसे जातकों में पर स्त्री के प्रति लगाव बने रहने से अपमानित होने की संभावना बनी रहती है। इस तिथि के स्वामी देव ब्रह्मा जी हैं। इनको ब्रह्मा जी की आराधना करनी चाहिए और इस तिथि को बैंगन या कटहल का सेवन नहीं करना चाहिए। 

तृतीया तिथि को जन्म लेने वाले जातक प्राय आलसी, एकांत प्रेमी, भ्रमित बुद्धि वाले, मेहनत से जी चुराने वाले, और अस्थिर मानसिकता वाले होते हैं। इस तिथि के स्वामी देव माता पार्वती हैं। इसलिए इन जातकों को पार्वती की पूजा करनी चाहिए तथा इस तिथि को परवल के सेवन से बचना चाहिए अन्यथा शत्रु वृद्धि होने से नुकसान उठाना पड सकता है। 

चतुर्थी तिथि को जन्म लेने वाले जातक बुद्धिमान, भाग्यशाली, अच्छे संस्कार वाले, आर्थिक रूप से संपन्न, सुखी और मित्रों से प्रेम भाव रखने वाले होते हैं। इनकी संतान भी अच्छे संस्कार युक्त होती हैं। इन जातकों को अपनी तिथि के स्वामी देव गणेश जी की आराधना करनी चाहिये तथा जीवन में शुभता के लिए इस तिथि को मूली का सेवन नहीं करना चाहिए। 

पंचमी तिथि को जन्मे जातक भी सुखी, संपन्न, धनी, गुणवान, संपन्न, माता-पिता की सेवा करने वाले, उदार और दानशील होते हैं। इन जातकों को पंचमी तिथि के स्वामी नागदेव एवं भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और इस तिथि को बेल के सेवन से परहेज करना चाहिए वरना जीवन में अपमानित होने की संभावना रहती है।

षष्टी तिथि को जन्म लेने वाले जातकों में यात्राएं करने और घूमने-फिरने का शौक होता है। लेकिन स्वभाव में रूखापन होने से छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने की आदत देखी जाती है। इस तिथि के स्वामी देव कार्तिकेय की पूजा करने और इस तिथि को नीम का सेवन न करने से लाभ मिलता है। 

सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी और एकादशी तिथियों में जन्म लेने वाले जातकों में समान गुण देखे गए हैं। ये जातक भाग्यशाली, गुणवान, प्रतिभाशाली, संतोषी, सुखी, आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी, ह्रदय से पवित्र, परोपकारी, अध्ययनशील, विद्वान और समाज में सम्मानित होते हैं। इनकी संतानें भी योग्य होती हैं। 

सप्तमी तिथि के स्वामी देव सूर्य, अष्टमी के शिव, नवमी के माता दुर्गा, दशमी के यमराज और एकादशी के स्वामी देव विश्वदेव हैं। इसलिए इन जातकों को अपने स्वामी देव की आराधना अवश्य करनी चाहिए। 

अष्टमी तिथि को नारियल, नवमी को लौकी, और एकादशी को सेम एवं चावल का सेवन नहीं करना चाहिए। 

द्वादशी तिथि को जन्मे जातक प्राय अस्थिर स्वभाव के, चंचल, शरीर से कमजोर, घूमने-फिरने के शौक़ीन, एवं यात्राएं करने वाले होते हैं। इन जातकों को भगवान् विष्णु की पूजा करनी चाहिए तथा द्वादशी को सेम का सेवन नहीं करना चाहिए। 

त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णमासी तिथियों में जन्मे जातक प्राय बुद्धिमान, धार्मिक, सभी की मदद करने वाले, धनि, दयावान, सम्मानित, परिश्रमी, और अच्छे आचरण वाले होते हैं। त्रयोदशी तिथि के स्वामी देव कामदेव, चतुर्दशी के चंद्रदेव एवं पूर्णमासी तिथि के भगवान शिव हैं , इसलिए इन जातकों को अपने स्वामी देव की आराधना करने से लाभ होता है। 

त्रयोदशी वाले जातकों को बैंगन तथा पूर्णमासी वाले जातकों को तिल के तेल के सेवन से परहेज करना चाहिए अन्यथा संतान और धन की हानि हो सकती है। अमावस्या तिथि को जन्म लेने वाले जातक प्राय चालाक, ईर्ष्यालु, आलसी, क्रूर तथा कठोर आचरण वाले होते हैं। इस तिथि के स्वामी देव पितरों और पीपल वृक्ष की पूजा करने और इस तिथि को तिल के तेल का प्रयोग न करना शुभ रहता है। 


अगर आपके अंगूठे पर भी बना है आधा चाँद तो जरुर पढ़े यह खबर वरना पछताओगे 


हमारे देश में हांथो की रेखाए देख कर उनके बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है| ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी विद्या है जिसमे किसी के शरीर के कोई निशान से उनके भविष्य या उनके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है| आज हम आपको अंगूठे पर बने आधे चाँद के बारे में बताने वाले है| तो आईये जानते है की जिन लोगो के अंगूठे पर आधे चाँद बनते है| उनके स्वभाव कैसे होते है| 

1. जिन लोगो के अंगूठे पर आधा चाँद बनता है| वह काफी इमानदार और सच्चे होते है| यह कभी किसी को धोखा नहीं देते| साथ ही यह कभी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते| 

2. इनलोगो की समाज में काफी इज्जत रहती है| क्यूंकि यह अपने से बड़ो का हमेशा सम्मान और मदद करते है| 

 3. यह थोड़ा भोले किस्म के इंसान होते है| जिस कारण से अक्सर लोग उनके भोलेपन का फायदा उठाकर इन्हें तकलीफ पहुचाते है|

4. यह काफी मेहनती और तेज दिमाग के होते है| जिस कारण से यह जिस क्षेत्र में काम करते है| उन्हें वहां जल्दी ही सफलता मिलती है| क्यूंकि यह हर काम को काफी सोच समझ कर करते है| ताकि कोई गलती ना हो|

5. यह एक सफल व्यक्ति कहलाते है| क्यूंकि यह जिस मुकाम को हांसिल करना चाहते है| अपनी मेहनत और लगन से उसे हांसिल कर ही लेते है|

 

क्या आपके अंगूठे पर आधा चाँद बनता है? कमेन्ट में जरुर बताये| 

Comments

Popular posts from this blog

10 things that android phones can do, apple iPhone can`t do

10 things that android phones can do, apple iPhone can`t do Android and iOS both operating systems offer a lot of features (most of them commonly found in both), there are always a few that are exclusively available on that OS. Here are 10 such features available on Android, but missing from iPhones' operating system. Instant app: test apps before downloading This feature allows users to test the apps before they decide to download. Compatible with all Android devices operating on Jelly Bean or higher, this feature is still missing for iPhones. Set DATA Limit alerts  In the settings option of your Android smartphone, users have the choice to set data limit with a mode called the Data Saving Mode. This allows users to limit the background data consumption in case there is a dearth of available data. And you cannot set limit in iPhone.  Records phone apps  Thanks to the customized UIs of the various Android smartphones, the option to record a cal...

How to stop autoplay video in Facebook app

How to stop autoplay video in Facebook app On Android Phone You can change the Facebook app auto play settings at any time. To change this setting on your Android phone: 1). Open the Facebook app. 2). Tap one three line at the top. 3). Scroll to the bottom and tap Settings & Privacy , then tap Settings . 4). Scroll down and tap Media and Contacts . 5). Tap Auto-play . (Select C Option) Tap to select from the following options: A. On Mobile Data and Wi-Fi Connections B. On Wi-Fi Connections Only C. Never Auto-play Videos Autoplay videos begin automatically as you scroll. Videos use more data than other posts on Facebook, and may affect your mobile data plan. You can change your video autoplay settings at any time. Learn how to stop videos from playing automatically in your News Feed. When you change your settings, you can select from the following options: A). On Mobile Data and Wi-Fi Connections: Videos will autoplay using ...

What is Active Directory?

What is Active Directory? Active Directory (AD) is a Microsoft technology used to manage computers and other devices on a network. It is a primary feature of Windows Server, an operating system that runs both local and Internet-based servers. Active Directory allows network administrators to create and manage domains, users, and objects within a network. For example, admin can create a group of users and give them specific access privileges to certain directories on the server. As a network grows, Active Directory provides a way to organize a large number of users into logical groups and subgroups, while providing access control at each level. The Active Directory structure includes three main tiers: 1) domains, 2) trees, and 3) forests. Several objects (users or devices) that all use the same database may be grouped in to a single domain. Multiple domains can be combined into a single group called a tree. Multiple trees may be grouped into a collection called a forest. Each ...