जानिए कैसे करे भीम ऐप का इस्तेमाल (How to use BHIM App)
भीम ऐप (BHIM-Bharat Interface for Money) वित्तीय लेनदेन हेतु भारत सरकार के उपक्रम भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा आरम्भ किया गया एक मोबाइल ऐप है। इस ऐप का तन्त्रांश बिना अंतरजाल के प्रयुक्त किया जा सकता है। अभी यह ऍप केवल हिन्दी व अंग्रेज़ी भाषा में एंड्रॉइड प्रचालन तंत्र के लिए उपलब्ध है, परंतु शीघ्र ही अन्य भारतीय भाषाओं एवं आईओएस के लिए इसका विमोचन किया जाएगा। भविष्य में दूरभाष या अंतरजाल संयोजकता के बिना भी इसका उपयोग लेनदेन के लिए किया जा सकेगा। (BHIM (Bharat Interface for Money) is a mobile app developed by National Payments Corporation of India (NPCI), based on the Unified Payment Interface (UPI). It was launched by Narendra Modi, the Prime Minister of India, at a Digi Dhan mela at Talkatora Stadium in New Delhi on 30 December 2016. It was named after Dr. Bhimrao R. Ambedkar and is intended to facilitate e-payments directly through banks as part of the 2016 Indian banknote demonetisation and drive towards cashless transactions. The app supports all Indian banks which use that platform, which is built over the Immediate Payment Service infrastructure and allows the user to instantly transfer money between bank accounts of any two parties. It can be used on all mobile devices.)
जानिए कैसे करे भीम ऐप का इस्तेमाल (How to use BHIM App)
Benefits
BHIM allow users to send or receive money to or from UPI payment addresses, or to non-UPI based accounts (by scanning a QR code with account number and IFSC code or MMID (Mobile Money Identifier) Code). Unlike mobile wallets (PayTM, MobiKwik, mPesa, Airtel Money etc) which hold money, the BHIM app is only a mechanism which transfers money between different bank accounts. Transactions on BHIM are nearly instantaneous and can be done 24/7 including weekends and bank holidays. BHIM also allows users to check the current balance in their bank accounts and to choose which account to use for conducting transactions, although only one can be active at any time. Users can create their own QR code for a fixed amount of money, which is helpful in merchant-seller-buyer transactions. Users can also have more than one payment address. If the 12-digit Aadhaar number is listed as a payment ID, the BHIM app will not require any biometric authentication or prior registration with the bank or Unified Payment Interface (UPI). Version 1.3 allows users to use mobile numbers from their contact book to send money and also save payment addresses for future use without needing to type the address again. User can also check the transaction history, which only shows transactions through BHIM.
जानिए कैसे करे भीम ऐप का इस्तेमाल (How to use BHIM App)
Is it different from UPI?
Not much. However, BHIM users do not need to download mobile applications of multiple banks, instead a single BHIM app downloaded from Android Play Store is sufficient. Other than that, payments can be made through a virtual payments ID or through account number and IFS code, same as UPI.
Why was the need for BHIM felt when UPI is already in place?
With various banks managing their own apps, any kind of bug or glitch reported in the UPI platform took a long time to be resolved due to lack of centralized control. NPCI, which manages the railroads of UPI and also BHIM , says it is easier to fix bugs and update the new app in case of issues.
जानिए कैसे करे भीम ऐप का इस्तेमाल (How to use BHIM App)
BHIM-Aadhaar Pay work
BHIM-Aadhaar Pay, the merchant interface of Bhim app, will pave the way for digital payments using biometric data - fingerprints or iris scanners - on a trader's device which could even be a smart phone with a biometric reader. Under the new cashback scheme, the merchants will get a cashback on every transaction using BHIM. For every successful referral, users can earn Rs 10.
BHIM app specifications
The app has been developed by National Payments Corporation of India. Around 2MB in size, it allows users to transfer amounts up to a maximum of Rs 20,000 per day. However, there's also a cap of Rs 10,000 for a single transaction.
जानिए कैसे करे भीम ऐप का इस्तेमाल (How to use BHIM App)
नामकरण व अन्य जानकारी
इस ऐप का नामकरण भीमराव अम्बेडकर के नाम पर किया गया है। आंग्ल भाषा में यह 'Bharat Interface for Money' के लिए परिवर्णी शब्द है। इसका विमोचन प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी ने वि॰सं॰२०७३ पौष १५ के दिन किया। इसके प्रयोगकर्ता नोटबंदी के बाद आयोजित की गयी लकी ग्राहक योजना के तहत पुरस्कार जीत सकते हैं। आंबेडकर जयंती पर मेगा ड्रा निकाल कर महाविजेता का नाम घोषित किया जाएगा।
भाषा
भीम ऍप फिलहाल 12 भाषाओं का समर्थन करता है। नए अपडेट के बाद यह कुल 12 भाषाओ में उपलब्ध है इंग्लिश, हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलगु, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, बंगाली, असामी एवं उड़िया।
स्थानांतरण सीमाएं
1) आप प्रति देय राशि २०,००० रुपये प्रेषित कर सकते है।
2) प्रति दिन की प्रेषण राशि सीमा अधिकतम ४०,००० रुपये हैं।
3) प्रति दिन किसी बैंक से अत्यधिक २० बार पैसा प्रेषित किया जा सकता है।
प्रतिभागी बैंक
भीम ऍप में आप लगभग सभी भारतीय बैंक खातों को इस्तमाल कर सकते है। भीम का प्रयोग करने के आप लिए इनमे से किसी भी बैंक का खाता प्रयुक्त कर सकते हैं:- आंध्रा बैंक, आईडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, इंडसइंड बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, करुर वैश्य बैंक, कर्नाटक बैंक, केनरा बैंक, कैथोलिक सीरियन बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, डीसीबी बैंक, देना बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, साउथ इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक.
कैसे करे भीम का इस्तेमाल (How BHIM App works):-
1) Play store से BHIM app डाउनलोड करे.
2) एप्लीकेशन स्टार्ट करने के बाद अपने फ़ोन नंबर को verify करवाए. ध्यान रहे वही फ़ोन नंबर वेरीफाई करवाए जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से linked (जुड़ा हुआ) हो. अगर आपका नंबर लिंक्ड नही है तो आप बाद में बैंक डिटेल्स भर कर उसे लिंक कर सकते है.
3) नंबर वेरीफाई करवाने के बाद आपको 4 अंको का कोड सेट करना है. ये कोड पैसे लेने और पैसे देने में काम आयेगा.
4) अगर आपका फ़ोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड है तो आपको आपके बैंक की डिटेल्स दिख जाएगी. और अगर बैंक डिटेल्स नही आई तो आप अपने बैंक की डिटेल्स खुद भी भर सकते हो. ( लगभग सभी भारतीय बैंक के आप्शन है)
5) अब ऑनलाइन पैसे देने या लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपका एड्रेस बन गया है.
6) अब send पर क्लिक करे और जिसे पैसे भेजना चाहते है उसका फ़ोन नंबर डाले और जिसे पैसे भेजने है उसका नाम चेक कर ले.
जानिए कैसे करे भीम ऐप का इस्तेमाल (How to use BHIM App)
जानिए कैसे करे भीम ऐप का इस्तेमाल (How to use BHIM App)
Comments
Post a Comment